
दोस्तो किया आप अपनी Pan Card की फोटो को बदलना चाहते हो ? अगर हां ! तो आप बिल्कुल सही पोस्ट में आए हो। इस पोस्ट में हम आपको pan card बदलने की पूरी प्रक्रिया के वारे में बताएंगे। कृपया इस पोस्ट को अंतिम तक पढ़े,तभी आप अच्छी तरह से समझ पाएंगे।
हर इंसान के पास खुदके Pan Card होनी चाहिए। बहुत से कामों में हमे इस कार्ड की आबोस्यक होती हैं। इसे में अगर इस कार्ड में हमारी फोटो खराब देखती है तो हमे बुरा लगता हैं। काफी लोग अपनी pan card की फोटो को चेंज करना चाहते है! लेकिन सही ज्ञान ना होने के वजह से वो लोग ये काम नहीं कर पाते।

किया है Pan Card-
दोस्तो Pan Card का पूरा नाम Permanent Account Number हैं। ये भारत सरकार की धारा बनाए गए एक कार्ड है, जिससे एक इंसान की पहचान होती हैं। आप कार्ड को कोई भी सरकारी या प्राइवेट संस्था में अपनी पहचान पत्र के लिए इस्तेमाल कर सकते हो। हर pan card में एक यूनिक 10 डिजिट नंबर या कोड होती हैं। बता दे की कोई भी भारतीय नागरिक पान कार्ड के लिए एलिजिबल होता हैं।
Pan Card की फोटो कैसे चेंज करे
pan कार्ड की फोटो चेंज करने के लिए आप भारत सरकार धारा बनाई गई ऑफिशल पोर्टल में जाना होगा। इसके लिए आप गूगल में जाकर ऑनलाइन pan एप्लीकेशन लिख के सर्च कर दीजिए। आपकी जानकारी के लिए बता दू की इस वेबसाइट का नाम onlineservices.nsdl.com हैं। इस वेबसाइट की मदद से आप pan card की कोई भी डिटेल्स जैसे नाम, फोटो, सिग्नेचर आदि आसानी से चेंज कर सकते हो।

वेबसाइट में visit करने के बाद डैशबोर्ड में ही Application Type नाम का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा। उसमे क्लिक करने से आपके स्क्रीन में 3 ऑप्शन आयेंगे! फिर आप आखरी ऑप्शन में क्लिक कर दीजिए जिसमे लिखा होगा Change in Existing Pan Data। उसके बाद आपको अपनी पान कार्ड की वारे में डिटेल्स को भरनी होंगी। आपको जिस नई फोटो को पान कार्ड में लगानी है, उस फोटो को ऊहा सबमिट कर दीजिए।
पान कार्ड की कुछ जरूरी बाते
दोस्तो कुछ साल पहले तक 18 साल से बड़े इंसान ही पान कार्ड बनवा सकते थे। लेकिन अभी के समय मे 18 साल से कम उम्र ब्योक्ति भी इस कार्ड को बनवा सकते हैं।
Section 139A of Income tax act, 1961 के तहत अगर कोई इंसान सालाना 2,50,00 रुपया कमाता है तो उस इंसान के लिए पान कार्ड बनवाना अनिवारिय है। इसके अलावा अगर कोई बिजनेस करने वाला इंसान की ग्रास रेट 5 लाख रुपए से अधिक है, तो उस ब्योक्ति के लिए भी पान कार्ड बनाना जरूरी हैं।
Read More- Aadhar Card की फोटो कैसे चेंज करे?
Conclusion
आज के समय में पान कार्ड होना इतना जरूरी है की अगर हम गाड़ी या बाइक खरीदने के लिए जाए तो भी हमे अपनी पान कार्ड मांगता हैं। एक बार इस कार्ड को बनवा लेने से हम टेंशन मुक्त हो जाते हैं।
हम पूरी उम्मीद करते है की आपको पान कार्ड की फोटो चेंज कैसे करे की वारे में ज्ञान मिल सुकी हैं। पान कार्ड से जुड़े कोई भी नई अपडेट्स को पाने के लिए हमारी साइट में आते रहे।