Aadhar Card Ki Photo Kaise Change Kare
अगर आप आधार कार्ड की फोटो को बदलना चाहते हो तो बिल्कुल सही पोस्ट में आए हो
Step 1- फोटो को चेंज करने के लिए आपको आधार कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट में जाना होगा। इसके लिए सबसे पहले आप अपनी मोबाइल की ब्राउजर को खोले और ऊहा टाइप करे UIDAI.GOV.in ।
step 2- वेबसाइट में visit करने के बाद आपको डैशबोर्ड में ही Book An Appointment नाम का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा। ऊहा जा के Biometric का बटन में क्लिक कर दीजिए।
Step 3- अब आप खुदकी जानकारी जैसे नाम, फोन नंबर दे कर अपनी अकाउंट को sign in करिए। आपके फोन नंबर पर एक OTP कोड आएगा जिसे आपको सबमिट करना होगा।
Fill in some text
Step 4- OTP वेरिफाई होने के बाद आपके मोबाइल/कंप्यूटर पर एक नया डैशबोर्ड ओपन होगा! जहां आपको Update Aadhar करके एक बटन देखने को मिलेगा। उसमे क्लिक करके आप अपनी आधार की नाम और 12 digit नंबर को डाल दीजिए। उसके बाद आप अपनी आधार फोटो को चेंज करने के लिए अप्लाई कर दीजिए।
Step 5- अप्लाई करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट ID दिया जाएगा! उस ID नंबर को लेकर आपको नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर में जाकर अपनी नई फोटो को दे दीजिए। फिर वो लोग आपके नई आधार फोटो बनाने की प्रकया को शुरू कर देंगे।
आधार कार्ड से संबधित नई अपडेट्स को पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
visit our website